महाविद्यालय का इतिहास
इस महाविद्यालय की स्थापना अगस्त 1973 में बैलाडीला शिक्षण समिति के द्वारा की गई थी | एक वर्ष तक कोचिंग कॉलेज के रूप में चलने के पश्चात् अगस्त 1974 में इसे रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर की संबंधता प्राप्त हो गई | अगस्त 1983 में इसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासनाधीन किया गया | महाविद्यालय का वर्तमान भवन एन. एम. डी. सी. के द्वारा प्रतिमाह एक रुपये मात्र के किराये पर दिया गया था | महाविद्यालय का छात्रावास भवन श्री लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट (बीमा कंपनी) द्वारा दिया गया था | इस संस्था को सम्पूर्ण दक्षिण बस्तर में सर्वप्रथम महाविद्यालय शिक्षा प्रारंभ करने का श्रेय प्राप्त है | सत्र 1986 - 87 से इस महाविद्यालय में विज्ञानं संकाय में तथा सत्र 1987 - 88 से वाणिज्य संकाय में स्नातक कक्षा प्रारंभ की जा चुकी हैं | सत्र 2004 - 05 से समाजशास्त्र, हिंदी एवं अर्थशास्त्र विषयों में जनभागीदारी समिति के द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं | सत्र 2009 - 10 से महाविद्यालय को बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर की संबंधता प्राप्त हो गई है |